महिला तहसीलदार को ब्लैकमेल करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज़
पटियाला . एक महिला तहसीलदार के खिलाफ षिकायतें देकर उसको झुठे केसोे में फंसाने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला थाना जुल्का मे दर्ज़ किया है। केस दर्ज़ करके अपराधी की तलाष षुरु कर दी है। यह घटनाक्रम की षुरुआत बेषक 12 साल पहले हुई थी। जब तहसीलदार दुधनसाधा मे तैनात थी। पुलिस द्वारा मामला पिछले दिनों दर्ज़ किया है। बताया जाता है कि दुधनसाधां की तहलसीलदार श्री मनदीप कौर सिद्धू निवासी भादसों पटियाला की तरफ से मामला दर्ज़ कराया गया और आरोप लगाया गया कि साल 2012 में अरोपी अषोक गिर पुत्र हुक्म गिर निवासी गॉव बहादुरपुर फकीरां पुलिस थाना जुल्का उनके पास आफर लेकर आया कि यदि वह उनके कहने पर लोगो की रजिस्टरीया करती है तो वह उन्हे मोटी रकम दिलवा सकता है। पर तहसीलदार की तरफ से ऐसा करने से मना करने पर अरोपी उन्हे झुठे मुक्दमों मे फंसाने की धमकीया देनी षुरु कर दी। पुलिस द्वारा जांच के बाद अरोपी के विरुद्ध 384, 389,186, 506 के तहत मामला दर्ज़ हुआ है।