पंजाब सरकार केन्द्र सरकार के कहने पर सरकारी कॉलेजों को प्राईवेट करने की ओर चल रही हैः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
होशियारपुर (तरसेम दीवाना) बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक ज़रूरी मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर में फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष बीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में फोर्स के दोआबा जोन प्रधान नेकू अजनोहा तथा ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि भगवन्त मान सरकार केन्द्र की नई शिक्षा नीति के तहत ही पंजाब के 8 कॉलेजों को खुदमुख्तियार करके शिक्षा देने से अपने हाथ पीछे खींच रही है। सरकार की ओर से कॉलेजों को खुदमुख्तियार करने सम्बन्धी कोई भी ड्राफ्ट या नोटीफिकेशन कॉलेजों को नहीं दिया गया, पर डी.पी.आई. कार्यालय की ओर से जबानी-कलामी कॉलेज प्रिंसीपलों को यू.जी.सी. की साईट पर खुदमुख्तियारी के लिये कॉलेज का नाम दर्ज करने का हुक्म दिया जा रहा है। पंजाब सरकार केन्द्र सरकार के कहने पर सरकारी कॉलेजों को प्राईवेट करने की ओर चल रही है। पंजाब सरकार कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत प्राईवेट करने के रास्ते पर चल चुकी है। नेताओं ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बड़े स्तर पर शिक्षा संस्थान बन्द होगे। कॉलेजों को खुदमुख्तियार करने का मतलब है फीसों को बढ़ाकर विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डालना है तथा बड़ी गिनती फीसें देने में असमर्थ पढ़ाई में से बाहर जायेगी तथा जिसकी जेब में जितना पैसा है वो इस तरह की शिक्षा ले सकेगा। नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर यह विद्यार्थी, अध्यापक विरोध फैसला वापिस न लिया गया तो बेगमपुरा टाईगर फोर्स इसके खिलाफ तेज़ संघर्ष करेगी। नेताओं ने कहा कि अगर फैसला वापिस न लिया गया तो बेगमपुरा टाईगर फोर्स भ्रातरी जत्थेबन्दियों को साथ लेकर तीखे संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेगी। इस अवसर पर अन्यों के इलावा सतीश कुमार शेरगढ़, राजकुमार बद्धण शेरगढ़ख् सन्नी सीणा, बंटी बस्सी वाहद, मिन्टू कुलिया, अमनदीप, मुनीष, चरनजीत डाडा, कमलजीत डाडा, राम जी, दविन्दर कुमार, पंमा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धण, अमनदीप सिंह, मनीष कुमार, चरनजीत सिंह, भूपिन्दर कुमार बद्धण, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल कुमार, भिन्दा सीणा, हैप्पी फतेहगढ़, दविन्दर कुमार, नितिन सैनी, अनमोल माझी, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, कालू बाबा रहीमपुर, रवि सुन्दर नगर, बाली फतेहगढ़, रणजीत नौगरावां, दिलबाग फतेहगढ़, अजय बस्सी जाना आदि उपस्थित थे।