लाडोवाल टोल प्लाजा को हमेशा के लिए लगने जा रहा ताला
Ludhaian नेशनल हाईवे (National Highway) पर पिछले 14 दिनों से लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) पर धरना लगाकर बैठे किसानों ने आज टोल प्लाजा को पक्के तौर पर ताले लगाने का फैसला कर लिया है।भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल, भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत राय मालवा जोन प्रधान इंद्रवीर सिंह कादिया नई जानकारी देते हुए बताया कि आज लाडोवाल टोल प्लाजा को हमेशा- हमेशा के लिए ताले लगाकर बंद कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि आज टोल प्लाजा पर हजारों लोग टोल प्लाजा को बंद करवाने के लिए पहुंचे हुए हैं। दोपहर 3 बजे के बाद टोल प्लाजा को ताले लगा दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले 14 दिनों से भारतीय किसान यूनियन टोल प्लाजा के रेट में की गई बढ़ोतरी के विरोध में अपना धरना लगाकर बैठी हुई है।किसान यूनियन ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को 30 जून तक का अल्टीमेट दिया हुआ था कि अगर टोल रेट में बढ़ोतरी वापस न ली गई तो 30 जून को हमेशा के लिए टोल प्लाजा को ताले लगाकर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद टोल प्लाजा पर कभी भी कोई टोल वसूल नहीं किया जाएगा।