AmritsarDelhiJalandharLudhianaNationalNewsPunjabWorldWorld News

बच्चो द्वारा होली का गुबारा कार पर लगने से गुस्साए चालक ने पिस्तौल निकाल कर धमकीया दी


हरियाणा के फरीदाबाद में एक होली खेल रहे बच्चों ने कार पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। कार पर गुब्बारा लगते ही कार चालक को गुस्सा आ गया। उसने बंदूक निकाली को बच्चों के पीछे मारने दौड़ा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बच्चों के पिता ने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि उनकी 2 बेटियां और बेटा सोमवार शाम घर के बाहर गली में खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने एक कार पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। इस पर कार चालक गुस्से में बाहर आया और बच्चों को गालियां देने लगा।
बच्चे डरकर घर में घुस गए। इस पर युवक ने कार से पिस्टल निकाली और पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया। आरोपी ने दरवाजे पर खड़े होकर बच्चों को गाली दी और पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Leave a Response