चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एक भगौड़े मुलजिम सतपाल चैधरी निवासी गाँव मुरतजाबाद (सतबागड़ी), जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिक्रयोग्य है कि यह मुलजिम हाईकोर्ट द्वारा आगामी जमानत पटीशन खारिज होने के बाद अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था।वह एस.ए.एस. नगर जिले के टैक्स कलैक्शन सैंटर, झरमड़ी, लालड़ू में राज्य में दाखिल होने वाले व्यापारिक वाहनों से नकली कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और नकली स्टैंप्सध्सीलों का प्रयोग करके टैक्स वसूली करने सम्बन्धी एक घोटाले में वांछित था। मोहाली में किया जा चुका केस दर्ज इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए...